Posts

Showing posts from July, 2023

टॉप 10 हिंदी शायरी

Image
1 बदल गई है तेरी आँखों में प्यार की रौशनी, क़ायम रही जो वह जलाना था दिल का एक पर्वाना। 2  ज़िंदगी ने हमें मिलने-जुलने की दी ये सज़ा, दिल टूट गया, और जीने को दिल नहीं करता। तेरी कसम जान अब तो जहर पीने का मन करता है! 3  प्यार करने वाले कभी छोड़ते नही, क़दर करने वाले कभी बिखरते नहीं, किस्मत वाले हमेशा तक़दीर बदलते नहीं। 4  कुछ रास्ते अनजाने लगते हैं, कुछ समय समझाने लगते हैं, जब तक सफर छलना न छोड़ दे, हर मंज़िल मुश्किल समझाने लगते हैं। 5  ज़िंदगी की राहों में कठिनाइयाँ हैं बहुत, कुछ रिश्ते अजीब और कुछ ख़वाहिशें अधूरी। रह जाती है 6  अगर बेवफ़ाई की ताक़त नहीं होती, मोहब्बत में जुदाई की आँखों में आँसू नहीं होते। 7  बिखर गए हम बीते पलों के सहारे, अब तक़दीर ने भी हमसे कहा क्यों हमने तुमसे आई लव यू कहा 8  टाइम के साथ बदल जाएगी मोहब्बत, पर ज़िंदगी के दर्द हमेशा साथ रहेंगे। ...