टॉप 10 हिंदी शायरी
1
बदल गई है तेरी आँखों में प्यार की रौशनी,
क़ायम रही जो वह जलाना था दिल का एक पर्वाना।
2

ज़िंदगी ने हमें मिलने-जुलने की दी ये सज़ा,
दिल टूट गया, और जीने को दिल नहीं करता।
तेरी कसम जान अब तो जहर पीने का मन करता है!
3

प्यार करने वाले कभी छोड़ते नही,
क़दर करने वाले कभी बिखरते नहीं,
किस्मत वाले हमेशा तक़दीर बदलते नहीं।
4

कुछ रास्ते अनजाने लगते हैं,
कुछ समय समझाने लगते हैं,
जब तक सफर छलना न छोड़ दे,
हर मंज़िल मुश्किल समझाने लगते हैं।
5

ज़िंदगी की राहों में कठिनाइयाँ हैं बहुत,
कुछ रिश्ते अजीब और कुछ ख़वाहिशें अधूरी।
रह जाती है
6

अगर बेवफ़ाई की ताक़त नहीं होती,
मोहब्बत में जुदाई की आँखों में आँसू नहीं होते।
7

बिखर गए हम बीते पलों के सहारे,
अब तक़दीर ने भी हमसे कहा
क्यों हमने तुमसे आई लव यू कहा
8

टाइम के साथ बदल जाएगी मोहब्बत,
पर ज़िंदगी के दर्द हमेशा साथ रहेंगे।
9

कुछ रास्ते चाहत के फिर भी अजनबी लगते हैं,
कुछ मिलने के बाद भी कुछ अधूरे लगते है
10

ज़िंदगी ने हमें सिखाया है,
दर्द सहना और फिर मुस्कुराना सिखाया है।










Comments
Post a Comment